बहराइच में लूट और चोरी की दोहरी घटना से दहले ग्रामीण पुलिसिया इकबाल पर सवालिया निशान
सुभाष चन्द्र यादव
बहराइच। जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत चोरी और लूट की दोहरी घटना ने पुलिसिया रात्रि गश्त के दावों की खोली पोल। बताते चलें कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत जहां एक घर मे हौसला बुलन्द असलहाधारियों ने घर मे लूट को अंजाम दिया वहीं दूसरी ओर शातिर चोरों ने घर मे हज़ारों पर हाथ साफ कर दिया है। इस दोहरी घटना के बाद से अब लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। बताते चलें कि कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत हठीला शाह जोतयूसुफ गांव के बबलू पुत्र मुन्ना के घर से जहां चोरों ने 25 हजार रुपये नकदी समेत घर ग्रहस्ती का कीमती सामान पार कर दिया। तो वहीं दूसरी ओर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अमीनपुर नगरौर में कन्हैया लाल के घर मे घुसे असलहाधारी लुटेरों ने घर के आंगन में सो रहे कन्हैया व उनकी पत्नी कुंती को पीटना शुरू कर दिया। पिता और माता की चीख सुनकर जब उनका 13 वर्षीय बेटा बबलू उन्हें बचाने के लिये दौड़ा तो अस्लहाधारियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। जिसके बाद दूसरे कमरे में सो रहे घायल दम्पत्ति बेटे नितीश अंदर से कमरा बंद कर यूपी 100 पुलिस को सूचना दी। प्राप्त सूचना के अनुसार घटना में लुटेरे 10 हजार रुपये नकदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत 75 हजार रुपये का माल लूटकर मौके से फरार हो गयेे। घटना में घायल दंपती का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।